संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की आज शुरुआत हो रही है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए और जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे छात्र, चीन की आक्रामकता, महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं.