प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बजट सत्र (Budget Session) के लिए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज संसद के मानसून सत्र का आरंभ हो रहा है. देश बहुत बारीकी से देख रहा है कि संसद का ये सत्र सकारात्मक हो, और देशवासियों को सिद्ध करने के लिए एक मजबूत नींव रखने वाला हो. इससे पहले, संसद के बजट सत्र को लेकर रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी सरकार ने संसद के सुचारू कामकाज के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा. तीसरी बार सत्ता में वापसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है, उसमें ये एक महत्वपू्र्ण पड़ाव के रूप में मैं देख रहा हूं. व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे सभी साथियों को लगता है कि ये अत्यन्त गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आई और तीसरी पारी का पहला बजट रखने का सौभाग्य प्राप्त हो, भारत के लोकतंत्र की गौरव यात्रा को देश देख रहा है."