ChampionsTrophy में जीतने वाली भारतीय #Physical Disability Cricket Team के खिलाड़ियों के लिए मैदान पर पहुंचना अपने आप में संघर्ष था. 'स्वयं फाउंडेशन' की स्मिनु जिंदल ने पिछले पांच साल में इस टीम को मिशन की तरह खड़ा किया और अब ये टीम चैंपियन बन चुकी है.