पैरा-एथलीट को ट्रेन में नहीं दिया गया लोअर बर्थ, फर्श पर सोने को हुईं मजबूर

व्हीलचेयर के सहारे चलने वाली 34 साल की पैरा-एथलीट सुवर्णा राज को नागपुर-निज़ामुद्दीन ग़रीब रथ एक्सप्रेस में अपर बर्थ दिए जाने की वजह से उन्हें फर्श पर सोना पड़ा. सुवर्णा के बार-बार आग्रह करने के बाद भी उन्हें लोअर बर्थ नहीं दिया गया.