रेलवे के नए नियम, विकलांगों को मिलेगी लोअर बर्थ

गरीब रथ में एथलीट सुवर्णा राज को नीचे की बर्थ नहीं मिलने के कारण उन्हें नीचे सोना पड़ा. मामला उजागर होने के बाद रेलवे ने विकलांगों को नीचे की बर्थ देने का फ़ैसला लिया है. विकलांगों के साथ चलने वाले सहायकों को ऊपर की बर्थ दी जाएगी.