Paper Leak: Bihar के Nawada पहुंची CBI Team पर हमला, पेपर लीक की जांच करने पहुंची थी टीम

Paper Leak: UGC NET पेपर लीक केस में जांच करने दिल्ली से बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया...कसियाडीह गांव के लोगों ने सीबीआई को फर्जी समझकर मारपीट शुरू कर दी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की...इस मामले में 8 लोगों पर नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की गई है...वहीं, एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है...सीबीआई की जांच टीम में स्थानीय पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल समेत CBI के 4 अधिकारी शामिल थे...रजौली के थाना प्रमुख के मुताबिक घटना की वीडियोग्राफ़ी भी करवाई गई है और उसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है...

संबंधित वीडियो