पानीपत जिले के गांव चुलकाना में साइकिल का खेल दिखाने वाले एक युवक की मौत हो गई. कई दिनों से चल रहे खेल के बीच स्टंटबाजी में युवक को 24 घंटे के लिए बोरी में बंद करके गड्ढे में दबाया गया था. पता चलने के बाद मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने वहां जमाए गए इनके तमाम ताम-झाम को उखाड़ फेंका. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.