'छेलो शो' फिल्म के डायरेक्टर पान नलिन ने कहा, 'हमनें दिल से पिक्चर बनायी है'

  • 12:45
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2022
हर साल चर्चित फ‍िल्‍म ऑस्‍कर अवॉर्ड के लिए भेजी जाती है, लेकिन साल 2023 के लिए भारत की ओर से जो एंट्री भेजी गई है, वह आम दर्शकों के लिए चौंकाने वाली है. गुजराती फ‍िल्‍म ‘छेलो शो.' एनडीटीवी ने फिल्म के  डायरेक्टर पान नलिन से बात की है.