पक्ष-विपक्ष: संकट में यस बैंक, उबारने की कोशिश

  • 15:25
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2020
सतरह सालों में अर्श से फर्श पर पहुंच चुका है यस बैंक. एक वक्त में यस बैंक निवेशरकों का पसंदीदा बैंक हुआ करता था लेकिन आज आलम ये है कि आरबीआई ने यस बैंक पर पाबंदी लगा दी है. खाताधारकों को एक महीने में सिर्फ 50 हजार निकालने की इजाजत दी गई है. इसके बाद से लोग एटीएम के बाहर तांता लगाए हुए हैं. लेकिन ज्यादातर एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं.

संबंधित वीडियो