Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन में आ गई है. पाक नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया है. ऐसे में पाकिस्तानी नागरिक बड़ी संख्या में अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं ताकि वे अपने देश लौट सकें. यह भारत सरकार के उस आदेश के बाद हो रहा है, जिसमें सार्क वीजा छूट योजना को निलंबित कर दिया गया है और SVES वीजा के तहत भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा गया है. यह निर्णय प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में कल लिया गया था.