India Pakistan Indus Water Treaty Suspended: भारत सरकार ने Indus Water Treaty को Abeyance में रखने का फैसला किया है। अब भारत, पाकिस्तान को Indus River System से जुड़ी नदियों के पानी के स्टोरेज लेवल या बाढ़ की स्थिति की कोई जानकारी नहीं देगा। इसके साथ ही, भारत अब नए वाटर स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर सकेगा। अगर पाकिस्तान का रवैया नकारात्मक रहा, तो भारत भविष्य में इस संधि को पूरी तरह निरस्त भी कर सकता है। जानिए इस बड़े फैसले के पीछे की पूरी जानकारी।