Pakistan Wants To Resolve Issues With Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक बार फिर अपने सुर बदलते नजर आ रहे हैं. कल पाक अधिकृत कश्मीर में एक कार्यक्रम में वो भारत के सामने बातचीत के लिए गिड़गिड़ाते नज़र आए शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के साथ बातचीत के जरिए कश्मीर समेत सभी मुद्दों को सुलझाना चाहता है. शहबाज शरीफ ने पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में ‘कश्मीर एकजुटता रैली’ को संबोधित करते हुए ये बयान दिया, PM शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के लिए आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बातचीत है, जैसा कि 1999 के लाहौर घोषणापत्र में पहले ही लिखा जा चुका है, जिस पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पाकिस्तान दौरे के दौरान सहमति बनी थी.