सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर वार्ता की पेशकश की है. चिट्ठी में इमरान ने लिखा है कि कश्मीर मुद्दा सहित सभी मतभेद दूर करने के लिए उनका देश भारत के साथ वार्ता करना चाहता है. आगे इमरान लिखते हैं कि दोनों राष्ट्रों के बीच वार्ता ही दोनों देशों के लोगों को ग़रीबी से उबरने में मदद करने का एकमात्र समाधान है.