पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया. कल राष्ट्र के नाम उन्होंने संबोधन दिया और कहा कि रविवार को मुल्क का फैसला होगा कि मुल्क किस ओर जाएगा. इमरान खान ने कहा कि मैंने 20 साल तक क्रिकेट खेला है और पूरी दुनिया ने देखा है कि मैं आखिरी बॉल तक खेलता हूं.