पाकिस्तान ने नहीं काटी सीमा के पास की झाड़ियां, नीयत पर भारत को शक

  • 0:23
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2016
भारत- पाक सीमा पर बसे पंजाब के फ़ाज़िल्का के ग्रामीणों ने पाकिस्तान द्वारा अपने तरफ की झाड़ियां न काटे जाने का विरोध किया है. लोगों का कहना है कि झाड़ियों की ओट लेकर पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों को अंजाम दे सकता है. सीमा के समीप के इलाकों से भारत ने अपने तरफ की झाड़ियां साफ कर ली हैं जबकि पाकिस्तान के तरफ 10 से 15 फीट ऊंची झाड़ियां मौजूद हैं.हालात को देखते हुए बीएसएप ने चौकसी बढ़ा दी है.

संबंधित वीडियो