श्रीनगर में मारे गए लश्कर आतंकी का सीधा लाहौर कनेक्शन सामने आया है. लाहौर से जारी एक वीडियो में आतंकी संगठन जमात-उद-दावा कश्मीर में ईद के दौरान हुए हमले में मारे गए आतंकियों के लिए दुआ कर रहा है. उधर, इस हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर साहिब सिंह का उनके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया.