पाकिस्तान में बैठा लश्कर ए तैय्यबा का आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की अब अंतरराष्ट्रीय आतंकियों की फ़ेहरिस्त में है. भारत ने एक बड़ी कूटनीतिक जीत दर्ज करते हुए संयुक्त राष्ट्र की सेंक्शन कमेटी से ये प्रस्ताव पास करा लिया कि मक्की को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जाए. कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल, साल 2000 में लाल किले हमले में शामिल और लश्कर एवं जमात उद दावा के लिए लाखों रुपए जमा करने वाला हाफ़िज़ सईद का ये रिश्तेदार पहले से भारत और अमेरिका के घोषित आतंकियों में शामिल है. इस बारे में बता रही हैं कादम्बिनी शर्मा.