पाकिस्तान में लाहौर के जौहर टाउन में धमाका, 2 की मौत 14 घायल

लाहौर के व्‍यस्‍त जौहर टाउन रिहायशी इलाके में बम विस्‍फोट हुआ है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, धमाके में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 14 घायल हुए हैं. फुटेज को देखकर विस्‍फोट की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है. अखबार डॉन के अनुसार, इस बात का तुरंत पता नहीं लग सका है कि विस्‍फोट का कारण क्‍या है. इमरजेंसी रेस्‍क्‍यू टीम के एक सदस्‍य ने कहा, 'अभी यह यह तय नहीं कर पाए हैं कि यह गैस पाइपलाइन में विस्‍फोट था या सिलेंडर का. हमने चार लोगों को अस्‍पताल में शिफ्ट किया है, घायलों की संख्‍या और बढ़ सकती है.'

संबंधित वीडियो