Pakistan Violates Ceasefire Along LoC In J&K: पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर फायरिंग से बाज नहीं आ रहा है और लगातार 11वें दिन भी सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना लगातार फायरिंग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है. सेना के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से 4-5 मई की रात के दौरान एक बार फिर से फायरिंग की गई. इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने तुरंत कठोर जवाब दिया. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है. भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक रूप से इसका जवाब दिया.