Pahalgam Terrorist Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले की घटना के बाद से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. सुरक्षाबलों ने घाटी में कई आतंकियों को मार गिराया है. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तानी वोटर कार्ड बरामद हुए हैं ये कार्ड पुष्टि करते हैं कि ये आतंकी पाकिस्तानी थी. MHA सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है. इस बड़े खुलासे से पाकिस्तान के झूठ की कलई खुल गई है, जो लगातार झूठ बोलता आ रहा है कि हमले में उसका हाथ नहीं है. उसे संयुक्त राष्ट्र समेत अन्य मंचों पर घेरने में भारत को मदद मिलेगी.