Pahalgam Terror Attack: सरकार बार बार कह रही है कि एक्शन होगा- पीएम मोदी और अमित शाह के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि देश जो चाहता है वही होगा- लेकिन कांग्रेस और इसकी सहयोगी पार्टियों को शायद सरकार पर भरोसा नहीं है- यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी के नेता बार बार कुछ ऐसा बयान दे रहे हैं जो उनके गले की हडडी बन रहा है। सबसे ताजा बयान यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का है- जिन्होंने रफाल के खिलौने पर नींबू मिर्च टांग दिया और सरकार से सवाल पूछ लिए। अजय राय के बयान पर BJP ने पलटवार किया और सेना का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।