Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान इन दिनों खौफ के साए में जी रहा है...क्योंकि उसे यकीन है कि भारत इस बार चुप नहीं बैठेगा. पलटवार होगा...वो भी बहुत बड़ा. कब और कहां इसका अंदाज़ा उसे नहीं है. डर इतना गहरा है कि शहबाज़ सरकार ने लाहौर और कराची जैसे अहम शहरों का एयरस्पेस ही बंद कर दिया है. वो भी पूरे एक महीने के लिए. पाकिस्तान के इस फैसले से भी उसे आर्थिक नुकसान होने वाला है. लेकिन क्या है इसके पीछे का कारण. जानिए इस रिपोर्ट में