जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हमले से पूरा देश दहल उठा है. आतंकियों की नापाक हरकतों से पूरे देश में रोष है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. पहलगाम कस्बे के निकट एक घास के मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने कश्मीर के कुछ लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस खासतौर पर होटलों की रेकी करवाई थी. कश्मीर के इन टूरिस्ट प्लेस में पहलगाम के कुछ होटल भी शामिल थे. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस हमले को तीन आतंकियों ने अंजाम दिया है. सुरक्षा एजेंसियों को इस हमले के पीछे सबसे ज्यादा शक पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा पर है.