Pahalgam Terror Attack: साजिश वाली मानसिकता को ध्वस्त करने के इरादे से ही आज एनडीटीवी की टीम उस बैसरन घाटी में पहुंची...जहां तीन दिन पहले पाकिस्तानी आतंकियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं...वहां जाकर तस्वीरें दिखाने का हमारा मकसद ये है कि...निर्दोष लोगों पर गोली चलाते...उनके बच्चों और घरवालों को तड़पाते ...वो कितने क्रूर लोग होते हैं, जिन्हें पाकिस्तान से बढ़ावा मिलता है...आज दुनिया देख ले.