Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में हमास का पैटर्न सामने आ रहा है. सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, पाक अधिकृत कश्मीर में लश्कर ए तैयबा ने 5 फरवरी को एक सम्मेलन का आयोजन किया था. इस सम्मेलन में लश्कर ए तैयबा के आतंकियों के साथ ही हमास के आतंकी भी शामिल हुए थे. सूत्रों ने बताया कि ऐसा पहली बार था जब हमास और लश्कर के आतंकी एक साथ सम्मेलन में शामिल हुए थे.