Pager Blast In Lebanon: नए हथियारों से दहशत में दुनिया, पेजर-वॉकी-टॉकी बने नए बम

  • 16:36
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2024

लेबनान में 17 और 18 सितंबर को हुए पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों से न सिर्फ लेबनान बल्कि पूरी दुनिया हैरान है. दरअसल लेबनान के कई शहरों में घरों, सड़कों और बाजारों में लोगों की जेब और हाथ में रखे पेजर अचानक फटने लगे. ब्लास्ट का सिलसिला करीब 1 घंटे तक चला, ये हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर किए गए सीरियल पेजर ब्लास्ट थे, लेकिन इनमें आम लोग भी हताहत हुए. हिजबुल्लाह ने धमाकों का आरोप इजराइल पर लगाया है.

 

 

संबंधित वीडियो