FIPB मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मैंने सिर्फ FIPB की सिफारिशों को मंजूरी दी है. जिसकी अनुशंसा FIPB और वित्तसचिव ने की, उन्हें ही मंजूरी दी. कीर्ति चिदंबरम FIPB से जुड़े किसी अफसर से नहीं मिले. यह मेरी और मेरे परिवार की छवि को खराब करने की कोशिश है. मैंने कीर्ति से जांच में सहयोग करने को कहा है.