मध्यप्रदेश में कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है, मरीज़ बढ़ रहे हैं, साथ ही ऑक्सीजन की ज़रूरत भी लेकिन इस बीच महाराष्ट्र ने ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी है. देवास जिले के कोविड सेंटर अमलतास कॉलेज में बुधवार को कोरोना मरीज 7 घंटे तक ऑक्सीजन के लिए परेशान रहे, कोरोना मरीजों को मंगलवार रात 2 से बुधवार सुबह 9 बजे तक नॉन इन्वेसिव वेंटिलेटर से कम मात्रा में ऑक्सीजन मिली, 4 मरीज़ों की मौत हो गई. हालांकि प्रशासन का कहना है इसकी वजह ऑक्सीजन की कमी नहीं.