दिल्ली (Delhi) के अस्पतालों में अभी भी ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत बनी हुई है. ऑक्सीजन मिलता भी है तो बिल्कुल आखिरी वक्त पर. ऑक्सीजन अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए अब तक कोई सुचारू व्यवस्था नहीं बनी है. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट का आर्डर आया है. रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 12 बजे तक की ही ऑक्सीजन बची है. दिल्ली के मालवीय नगर के इस अस्पताल के एक ट्वीट से सबके हाथ-पैर फूल गए. कुछ ही देर बाद राघन चड्ढा ने एनडीटीवी से बातचीत में रेनबो हॉस्पिटल को 5 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने का आश्वासन दिया. करीब ढाई घंटे के बाद एक बस 10 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल पहुंची.