मुंबई में मालवणी का एक परिवार इन दिनों गरीब जरुरतमंदों के लिए मसीहा बनकर आगे आया है. पास्कल सलढाना, अपने बेटे के साथ मिलकर कोरोना से पीड़ित बीमार जरूरतमंद परिवार को ऑक्सिजन सिलिंडर मुफ्त में दे रहे हैं. पेशे से डेकोरेटर पास्कल का कहना है कि उनकी पत्नी रोज़ी सलढाना जो पहले शिक्षिका थी, पिछले पांच सालों से बीमार है. लकवा मार गया था, फिर ब्रेन हैमरेज हुआ और अब दोनों किडनी फेल होने से डायलिसिस पर है. उसे अचानक से कभी भी ऑक्सिजन की जरूरत पड़ती है इसलिए एक सिलिंडर हम घर पर रखते हैं. अप्रैल महीने में कोरोना के संक्रमण के दौरान उनके परिचित को ऑक्सिजन सिलिंडर की तुरंत जरूरत थी तो उन्होंने अपनी पत्नी के लिए घर पर रखा सिलिंडर उन्हे दे दिया. पत्नी रोज़ी जो ठीक से बात नही कर पाती है, उन्हें पता चला तो उन्होंने अपने अपने जेवर दिए और कहा कि इसे बेचकर और लोगों की मदद करो. उसके बाद उन्होंने उसके जेवर बेचने पर 80 हजार रुपये मिले, जिससे और भी ऑक्सीजन सिलिंडर खरीद कर लाया और दूसरों को मुफ्त में देना शुरू किया है.