दिल्ली में यमुना नदी के पास दो दिन पहले मिस्र के 53 गिद्धों को देखा गया. मिस्र के गिद्धों की आबादी धीरे-धीरे बढ़ रही है क्योंकि डाइक्लोफेनाक नाम की दवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इकोलॉजिस्ट टीके रॉय ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "मुझे दिल्ली में दो दिन पहले मिस्र के 53 गिद्ध मिले, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे बड़ी संख्या है. यह जगह उनके लिए उपयुक्त है." (Video Credit: ANI)