Indian Vultures: भारत में गिद्धों के ख़त्म होने से कैसे चली गई 5 लाख लोगों की जान? | NDTV India

  • 10:35
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2024

 

Indian Vultures: कभी कभी दवाएं ही रोग का कारण बन जाती हैं। मवेशियों के लिए दर्द निवारण की दवा डायक्लोफ़िनैक का एक साइड इफ़ेक्ट ये हुआ कि गिद्धों की तादाद कम होने लगी। दरअसल ये दवा बीमार या दर्द से जूझ रहे मवेशियों को लगाई जाती थी जो मौत की कगार पर होते थे और उनके मरने पर जब गिद्ध उन्हें खाते थे तो उस दवा का असर उन पर भी होता था। नतीजा ये हुआ कि गिद्ध जो कभी 5 करोड़ 90 के दशक में भारत से गिद्ध लगभग विलुप्त हो गए। अब एक शोध में ये पता चला है कि गिद्धों की कमी से इंसानों में बहुत सी बीमारियां फैलीं और लाखों लोगों की जानें चली गईं।