खौफ में जीते बाहरी कामगार, मणिपुर में बाहरी लोगों पर रोक का दबाव

  • 2:45
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2015
बाहरी और स्थानीय लोगों के मुद्दे पर बंटे मणिपुर में यूं तो कोई मजहबी रंग नहीं दिखता, लेकिन इंफाल के इस मुस्लिम बहुल इलाके में 35 साल के इसरार अहमद परेशान हैं। यूपी के मुजफ़्फ़रनगर से दो महीने पहले ही टेलर का काम करने आए इसरार जैसे लोगों को दोतरफा खतरा लगता है। एक तो बाहरी होने की वजह से और दूसरा बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासी होने के शक से।

संबंधित वीडियो