बीजेपी के अपमान से हमारे किसान और मजबूत हुए : अखिलेश यादव

  • 4:25
  • प्रकाशित: मार्च 05, 2021
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को अलीगढ़ (Aligarh) के टप्पल में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुताबिक इस महापंचायत में 20 हजार से ज्यादा किसान हिस्सा ले रहे हैं. किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, “किसानों को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिल्ली में क्या क्या नहीं किया. क्या क्या हम लोगों ने नहीं देखा. जैसे कभी हमने सुना हो कि सीमा पर ऐसे किया जाता है, वही चीजें किसानों को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने किया. लेकिन हमारे किसानों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया. किसानों को अपमानित किया, और हमारा किसान और मजबूत हो गया. किसानों ने कहा कि सरकार हमें कुछ भी कहती रहे लेकिन हम सरकार से लड़कर दिखाएंगे. किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा निकालने का काम किया.”

संबंधित वीडियो