Organ Transplant Racket: देश में क्यों सामने आते हैं अंग प्रत्यारोपण के रैकेट? | Des Ki Baat

राजस्थान के एसीबी ने इस साल 31 मार्च को एक शिकायत के आधार पर SMS हॉस्पिटल में छापा मारकर फर्जी एनओसी के दस्तावेज बरामद किए थे और कई लोगों को पकड़ा गया था. इसके बाद कड़ियां जुड़ती गई और पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ है. लोगों में अंगदान को लेकर गलतफ़हमियां हैं या सरकारी कायदे-कानून आड़े आते हैं? 

संबंधित वीडियो