प्रयागराज हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. पिछले साल वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद हुआ था. उसका सर्वे कराया गया था. मस्जिद के वजूखाना में एक कथित शिवलिंग मिला था जिसे मुस्लिम पक्ष ने फव्वारा बताया था. हाईकोर्ट ने आज फैसला दिया कि ज्ञानवापी मस्जिद में मिले “कथित शिवलिंग” का आर्कियालॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से सर्वे कराया जाए. इस पर पूरी जानकारी दे रहे हैं सौरभ शुक्ला.