किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों के नेता आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे. राहुल गांधी, शरद पवार, सीताराम येचुरी, डी राजा और DMK के नेताओं का दल राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि सरकार किसानों के प्रति बेहद सख्त रवैया अपना रही है. सरकार को उनकी मांगें मान लेनी चाहिए. दूसरी ओर सरकार भी विपक्षी दलों पर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं. केंद्रीय मंत्रियों का कहना है कि विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement