मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली NEET-UG परीक्षा 2024 में पेपर लीक समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर देशभर में आक्रोश है. छात्र सड़कों पर उतरकर सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में कई याचिकाएं भी लगाई गई हैं. अब NEET पेपर लीक का मामला संसद में भी गूंजने वाला है. शुक्रवार (28 जून) को कांग्रेस की अगुवाई में INDIA गठबंधन लोकसभा और राज्यसभा में NEET विवाद पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई INDIA गठबंधन दलों की बैठक में ये फैसला लिया गया है.