दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. जिस बैठक का आज दूसरा और आख़िरी दिन है. इस बैठक में आज राजनाथ सिंह ने 10 पन्नों का राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. राजनीतिक प्रस्ताव जो पास हुआ उसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी. जिसमें उन्होंने बताया कि 2022 तक नए भारत का संकल्प है ऐसा भारत जो गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद और संप्रदायवाद से मुक्त होगा. इसमें कहा गया कि देश की आंतरिक सुरक्षा में फर्क पड़ा है. कश्मीर में आतंकवाद कम हुआ है. 2019 में बीजेपी के पहले से ज़्यादा सीटें जीतने का भरोसा भी जताया गया है. आज हुआ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि विपक्ष के पास न नेता है,न नीति और न रणनीति.