विपक्ष की मोर्चाबंदी आगे रंग लाएगी, शत्रुघ्न सिन्हा ने NDTV से कहा

क्या आपको लगता नहीं कि बिना कांग्रेस के मोर्चा नहीं बन सकता है? इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने NDTV से कहा, “आज सही मायनों में कोई राष्ट्रीय पार्टी है, तो वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा कांग्रेस पार्टी है. आज मैं भी उस कार्यक्रम में शरीक होता शायद. लेकिन हमारा पहले से कोई प्रोग्राम बना हुआ था. इसलिए कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया हूं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं इस प्रोग्राम की सराहना नहीं करता हूं, इसके लिए शुभकामना नहीं देता हूं. मुझे लगता है, आपने इसके लिए तमाम तरह से चर्चा की है. मैं समझता हूं ये आगे बहुत रंग लाएगा.”

संबंधित वीडियो