Operation Sindoor Parliament Debate: 22 अप्रैल...7 मई...10 मई ...और फिर 28 जुलाई...आप सोच रहे होंगे कि आज मैं ये तारीख क्यों बता रहा हूं...इन तारीख का कनेक्शन..राष्ट्र से है...देश की सुरक्षा से है..संप्रभुता है..पाकिस्तान की बदनीयती..और आतंक प्रायोजित नीति से है...आज देश की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरु हुई..इस बहस की मांग विपक्ष ने की थी...वो इस ऑपरेशन की एक-एक डिटेल सरकार से जानना चाहते थे...सरकार ने भी सिंदूर पर सबकुछ क्रिस्टर क्लियर कर दिया.