Operation Sindoor: Pahalgam का इंतकाम पूरा, 'ऑपरेशन सिंदूर' ही क्यों दिया गया नाम? | India-Pakistan

India Airstrikes Pakistan: पहलगाम हमले का जवाब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) से दे दिया है. इस हमले में कई सुहागनों की मांग सूनी हो गई...अब उन्‍हें न्‍याय मिला है. सुहागनों की मांग सूनी करने का जवाब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से देकर आतंकियों को कड़ा संदेश दिया है, जिन्‍होंने धर्म पूछकर हिंदुओं को गोली मारी थी. भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान, PoK में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को बर्बाद कर दिया. भारत की एयरस्ट्राइक में 62 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए हैं, ये संख्‍या बढ़ भी सकती है.

संबंधित वीडियो