Operation Sindoor: भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप पर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमलों के बारे में पाकिस्तान को पहले से ही आगाह कर दिया था. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर हमला बोला है और उन्हें 1991 में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए एक समझौते की याद दिलाई है, जिसमें किसी भी आक्रमण या सेना के मूवमेंट की जानकारी को एक-दूसरे से शेयर करना जरूरी बताया गया है.