Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कई हफ्ते बाद आखिरकार उस आतंकी को ठिकाने लगा दिया गया है, जिसने इस घटना को अंजाम दिया था. ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने हाशिम मूसा समेत तीन आतंकियों को मार गिराया. पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद से ही सेना का ऑपरेशन महादेव शुरू हो गया था, जिसके तहत आतंकियों का सफाया किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि सेना के ऐसे ऑपरेशन का नाम कैसे रखा जाता है और इसके पीछे का मकसद क्या होता है.