Uttarakhand में 'Operation Kalnemi', 200 से ज्यादा फर्जी साधु गिरफ्तार | Kanwar Yatra

  • 3:49
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2025

यदि आप कावड़ लेकर हरिद्वार, हर की पौड़ी, ऋषिकेश या गंगाजी जा रहे हैं तो ढोंगी बाबाओं से सावधान रहें... ये आपको ढग सकते हैं। माथे पर तिलक, गले में माला और हाथ में कमण्डल ले कर घूम रहे ये बाबा शातिर ठग हैं... इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ आपके साथ ठगी करना है...हंलाकि उत्तराखंड सरकार अब इन फर्जी बाबाओं पर नकेल भी कस रही है...1200 से अधिक संदिग्ध बाबाओं से पूछताछ हुई है...और करीब 200 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है 

संबंधित वीडियो