महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अगले साल होने वाले गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर केवल महिलाएं नजर आएंगी. झांकी से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर जगह महिलाएं ही महिलाएं हिस्सा लेंगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रादेशिक सेना की महिला अधिकारियों को पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा पर तैनात करने को मंजूरी दे दी है. देश की सैन्य ताकत में महिलाओं की भूमिका धीरे-धीरे बढ़ रही है और 2024 की गणतंत्र दिवस परेड इसी का आईना होगी.