तेलंगाना में ऑनलाइन ऐप के जरिए लोन का मामला दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है. शुरुआत में चार कंपनियों से शुरू हुई जांच अब 55 कंपनियों तक पहुंच गई है. यह सभी कंपनियां पिछले छह महीनों में ही बनाई गई थी. शुरुआती कार्रवाई में इन कंपनियों से 27 बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए थे और 100 करोड़ के घोटाले की बात की जा रही थी, लेकिन कुछ ही दिनों के जांच के बाद यह आंकड़ा 122 ऐप से 358 बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए.