बिहार के CM नीतीश कुमार पर मधुबनी के हरखाली में एक जनसभा के दौरान प्याज फेंकी गई. जनसभा में जब मुख्यमंत्री नौकरियों की बात कर रहे थे, तब भीड़ में से किसी ने उनपर प्याज फेंक दी. इसपर नीतीश कुमार मंच से ही नाराज हो गए और बोले, 'खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.' जब प्याज फेंकने वाले को भीड़ ने पकड़ लिया तो CM ने कहा, 'उसे जाने दीजिए, उस पर कोई ध्यान देने की जरूरत नहीं है.' RJD नेता तेजस्वी यादव ने घटना की निंदा की है.