मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में प्याज के दाम एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं. जो प्याज हफ्ते भर पहले 30 से 35 रुपये किलो थी, अब उसका थोक भाव 60 से 80 रुपया किलो हो चुका है. वजह भारी बारिश से हुआ नुकसान बताया जा रहा है. कीमतों को काबू में करने के लिए विदेशी प्याज मंगाई गई है लेकिन कीमतों पर ज्यादा फर्क पड़ता नहीं दिख रहा. लॉकडाउन की वजह से पहले से बेजार जनता अब प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान है.