बैटरी फैक्टरी में लगी आग में एक दमकल कर्मी की मौत

  • 3:23
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2020
उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में गुरुवार को बैटरी की एक फैक्ट्री में आग लग गई और इसके बाद फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा भीषण धमाके के साथ गिर गया. दमकल विभाग और पुलिस के अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई जबकि 14 अन्य दमकल कर्मचारी घायल हो गए. मृतक की पहचान 27 वर्षीय अमित बालियान के रूप मे की गई है. अमित दमकल विभाग के कर्मचारी थे और उन्होंने कुछ समय पहले ही दमकल विभाग ज्वाइन किया था. इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा कि बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते-बचाते हमारा एक जांबाज शहीद हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. हमारे दमकलकर्मी जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाते हैं.

संबंधित वीडियो